-सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण शुरू
अयोध्या। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 मई 2022 से 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण शुरू किया गया, इसे लेकर चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 7 मार्च से प्रारम्भ हुआ था। 3 चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का प्रथम चरण 7 मार्च से शुरू हुआ था। इसका द्वितीय चरण 4 अप्रैल और तृतीय चरण 2 मई से शुरू हुआ है।
7 मार्च से अभियान का प्रथम चरण व 4 अप्रैल को द्वितीय चरण और तृतीय चरण 2 मई से प्रारंभ किया गयाहै । इस अभियान में उन्हीं बच्चों को शामिल किया गया हैं, जो नियमित टीकाकरण से किसी भी कारणवश वंचित रह गए हैं, ऐसे बच्चों का हैड काउंट सर्वे करवाकर उनकी सूची तैयार की गई है। अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया जा रहा है । अभियान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर से दल बनाए गए हैं जो सघन मॉनिटरिंग कर कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का उद्देश्य बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित करना है सबच्चों का समय से सम्पूर्ण टीकाकरण कर जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता हैं। संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले बच्चे सदैव स्वस्थ रहते हैं। नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण बच्चों का जानलेवा बीमारियों से बचाव करने के साथ बड़े पैमाने पर बीमारियों को फैलने से रोकता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरके देव ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 के तीसरे चरण में जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चो का टीकाकरण लक्ष्य 6000 के सापेक्ष 3893 बच्चो को प्रतिरक्षित किया गया इसी तरह गर्भवती महिलाओं टीकाकरण लक्ष्य 2253 के सापेक्ष 1644 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया 5 मई 2022 तक का है ।
इससे पूर्व में चले प्रथम चरण में कुल बच्चो को इस अभियान का पहला चरण पिछले माह 7 मार्च से चलाया गया था। इसके 9809 बच्चों और 3485 र्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया व दूसरा चरण पिछले माह 4 अप्रैल से चलाया गया था । जिसमें 6594 बच्चों के और 2861 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जा चुका है। इन बीमारियों से बचाव का लगेगा टीका पोलियो टीबी गलाघोंटू काली खांसी टिटनेस हैपैटाइटिस बी जापानीज इन्सेफेलाइटिस खसरा हीमोफिलस इंफ्लयूंजी जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए अपने बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।
सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क नियमित टीकाकरण किया जाता है। इसमें से कई वैक्सीन बाजार में निजी उपयोग के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कई वैक्सीन के दाम निजी अस्पतालों में काफी महंगे हैं। ऐसे में बेहतर व सुरक्षित टीकाकरण के लिए सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर अपने बच्चे को प्रतिरक्षित कराएं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रामप्रकाश पटेल और जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक अमित कुमार द्वारा लखनऊ से आई टीम के साथ ब्लॉक रुदौली के आईएमआई सत्र हलीमंगर एवं धर्म नगर, ब्लॉक सोहावल के लहरापुर एवं ब्लॉक मसौधा के कोट सराय का सहयोगात्मक पर्यव्रक्षण कर दी जा रही सेवाओ का अवलोकन किया गया । इस अवसर पर साथ मे मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक डी देवनाथ एवं मनोज तथा रुदौली एवं सोहावल के बीपीएम उपस्थित रहे ।