अयोध्या। पटरंगा थाना पुलिस ने क्षेत्र से लापता एक युवती को बरामद कर लिया है। बरामद यूपी को परिवार के सुपुर्द किया गया है।
बताया गया कि पटरंगा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपने घर से लापता हो गई थी। खोजबीन के बाद कोई सुराग न मिलने पर युवती की मां ने पटरंगा थाने में अपहरण, गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुकदमा कराया था मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने युवती को खोज निकाला। शनिवार को क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बरामद युवती से पटरंगा थाना पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था बल्कि खुद वह अपनी मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से बिना बताए चली गई थी। घर से निकलने के बाद वह गन्ने के खेत में छिप गई थी। उन्होंने बताया कि बरामद युवती को परिवारी जनों के हवाले किया गया है। दर्ज मुकदमे में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
अपने गन्ने के खेत में मिली लापता युवती
4
previous post