अयोध्या। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 75 वीं जयंती के अवसर पर युवाओं को एवं 2022 में पहला वोट करने वाले विद्यार्थियों को कांग्रेस की विचारधारा राजीव जी की युवाओं के लिए प्राथमिकता एवं उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए आगामी 25 अगस्त को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस लालबाग में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने बताया कि उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण का कार्य कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर भी 17 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रतिदिन 11 से सायं 5.00 बजे तक होगा साथ ही शहर व जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए लोगों को जिम्मेदारी दी गई है! होने वाली सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्रा भाग लेंगे उसी दिन सांय 4 बजे से 5 बजे तक पुरस्कार दिए जाएंगे! परीक्षा के लिए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रातः 10 बजे तक क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस लालबाग पहुंचना रहेगा। 11 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी तत्पश्चात संस्कृत कार्यक्रम होगा। विजयी छात्रों को लैपटॉप,मोबाइल फोन,साइकिल,घड़ी तथा अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि राजीव जी के जयंती पर 20 अगस्त से 25 अगस्त तक 5 दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 20 अगस्त को पुष्पांजलि गोष्ठी व रक्तदान किया जायेगा रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक करन त्रिपाठी होंगे। 21 अगस्त को वृक्षारोपण किया जाएगा जिस के संयोजक महेश वर्मा होंगे। 22 अगस्त को लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल मसौधा में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा जिसके संयोजक हरिपाल वर्मा होंगे। 23 अगस्त को राजीव गांधी व्यक्तित्व-कृतित्व गोष्ठी पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आयोजित की जाएगी। 24 अगस्त को राजीव गांधी सद्भावना दौड़ का आयोजन कैंट में किया जायेगा जिसके संयोजक विजय यादव होंगे। 25 अगस्त को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे लगभग 4000 छात्रध्छात्रओं को प्रतिभाग करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि आयोजित होने वाले उपरोक्त कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री जी ने प्रमुख कांग्रेस नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर मार्गदर्शन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,नोडल अधिकारी उमेश उपाध्याय,जिला महासचिव अकबर अली मेजर,प्रवीण श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष करन त्रिपाठी,कमलेश दुबे,डॉ विनोद गुप्ता आदि कांग्रेस जन मौजूद रहेंगे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad INCIndia राजीव गांधी की 75वीं जयंती
Check Also
प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए प्रारम्भ
-लोक सभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में आयोजित की गई प्रतियोगिता अयोध्या। मकबरा स्थित …
3 Comments