मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के आस्तीकन बाजार से कोचिंग पढ़ कर अपने घर वापस लौट रही नाबालिग दलित बालिका को मनचले युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। घटना के बाद इनायत नगर पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार एवं दलित उत्पीड़न सहित पास्को एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम कर लिया है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा अपने घर से अस्तिकन बाजार कोचिंग पढ़ने गई थी। बालिका बीते बुधवार की शाम करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ कर साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थी कि अस्तिकन बाजार से आगे स्थित जंगल के पास एक मनचले युवक ने छात्रा को रोक लिया और घसीटते हुए सड़क के किनारे ले गया जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा युवक की धमकी से हैरान-परेशान रोती हुई अपने घर पहुंची और अपने परिजनों से सारी कहानी रो-रोकर बयां की। घटना के बाद पीड़ित छात्रा को लेकर उसके परिजन इनायत नगर थाने पहुंचे और मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी। इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक अजीत विश्वकर्मा पुत्र रामकरन विश्वकर्मा निवासी आस्तिकन के विरुद्ध धारा 342 376 आईपीसी एवं 3/4 पास्को एक्ट तथा दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया है। किंतु इनायत नगर पुलिस मामले में आरोपित युवक की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं कर रही है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad InayatNagarPolice छात्रा से दुराचार
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …