-एनडीआरएफ के गोताखोर व स्थानीय तलाश में जुटे
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के दिलासीगंज के वशिष्ठ घाट पर स्नान करने के दौरान एक नाबालिग कांवरिया युवक नदी में डूब गया। कांवरिये की डूबने की खबर फैलते ही कोतवाली से लेकर जिले तक हड़कम्प गया और आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस दल ने स्टीमर व गोताखोरों के साथ कांवरिये की खोज में जुट गए लेकिन कोई कामयाबी नही मिली।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अम्बेडकरनगर के बसखारी थाने के बेलवरिया निवासी आयूष दूबे पुत्र प्रमोदकुमार छह साथियो के साथ अयोध्या सरयू जल लेने गया हुआ था और उसी दिन शाम वापस लौटने लगा।
पूरी रात चलने के बाद शनिवार की सुबह वशिष्ठ आश्रम पर पहुंचे और आश्रम के पास नदी में सब लोग स्नान करने लगे। इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।उसे डूबता देख साथी कांवरियों ने गोहार लगाना शुरू कर दिया।गोहार पर जब तक लोग दौड़ते तब तक युवक पानी मे डूब गया।सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोरों व स्थानीय लोगो के साथ स्टीमर से युवक की तलाश में जुट गई,लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई कामयाबी नही मिल सकी।मामले की जानकारी होते ही एसडीएम सदर आरके शुक्ल, सीओ सदर एसके गौतम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।एसएचओ केके मिश्र के मुताबिकयुवक की तलाश में इलाकाई पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।