मिल्कीपुर। विकासखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 113 किसानों को दलहन के बीज किट वितरित किए गए। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को दलहनी फसलें की बुवाई करने और अधिक मुनाफा प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया। विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित एक समारोह में जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने113 किसानों को दलहनी फसलों के बीज वितरित किए जिनमें 66 किसानों को उड़द के बीज तथा 25 किसानों को अरहर के बीज एवं 22 किसानों को मूंग के 4-4 किलो के बीज किट प्रदान किए गए।
जिला कृषि अधिकारी ओमप्रकाश मिश्रा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान दलहनी फसलों की बुवाई कर कम खर्च में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दलहनी फसलों से मुख्यता दाल की प्राप्ति होती है दलहनी फसलों की जड़ों में राइजोबियम कल्चर पाया जाता है जिससे नाइट्रोजन स्थिरीकरण का गुण होने के कारण मृदा की उर्वरता भी बढ़ती हैं।
प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में किसानों को निशुल्क बीज किट प्रदान किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्ता, योजना के जनपद सलाहकार राजपाल यादव, गोदाम प्रभारी शत्रुघ्न पांडे, सहायक कृषि विकास अधिकारी राजकुमार सिंह सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।