अयोध्या। अमर गायक मुकेश (मुकेश चन्द्र माथुर) की पुण्य-तिथि पर ‘माइण्ड ब्लोइंग म्यूजिकल ग्रुप’ ने ‘एक शाम मुकेश के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया। अयोध्या क्षेत्र के संगीत प्रेमियों के आवाहन पर मुकेश की पुण्य-तिथि पर उनके गीतों को याद करने हेतु आयोजक सुधीर ‘शशि’ के आवास सआदतगंज पर ‘एक शाम मुकेश के नाम’ अयोजित किया गया। इस अवसर पर उनकी याद में दिन में वृक्षारोपण भी किया गया। सह-व्यवस्थापक राजेश कुमार के संगीत संयोजन में सर्वप्रथम सरस्वती व गणपति वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मंच संचालक सुधीर ‘शशि’ ने इस अवसर पर मुकेश के संगीतमयी सफर व उनके सादे-सरल जीवन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से एकत्र संगीत प्रेमियों को अवगत कराया। मुकेश के सदाबहार गीतों का गायन ट्रैक पर किया गया। आयोजन में गायक कलाकारों ने मिलकर कई गीत, जिनमें से ‘जाने कहाॅं गये वो दिन, चल अकेला-चल अकेला, मेरे मन की गंगा, कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, इक दिन बिक जायेगा, ओहरे ताल मिले नदी के जल में…… सराहे गये। इस संगीत संध्या में संजय, राजन, रमेश, ऋषिकेश, संगीता, अकरम, अभिषेक, दीपक, प्रदीप, नेहा आदि संगीतप्रेमी उपस्थित रहे।
माइण्ड ब्लोइंग म्यूजिकल ग्रुप ने आयोजित किया एक शाम मुकेश के नाम
29
previous post