जनवादी नौजवान सभा की हुई बैठक
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा मया ब्लाक व पूरा ब्लाक की संयुक्त बैठक मंडल प्राभारी का. विनोद सिंह की अध्यक्षता व पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद के संचालन में ऐमी आलापुर ग्राम सभा मे हुई। बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी भी मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडल प्राभारी विनोद सिंह ने कहा कि लाक डाउन ने जहां देश के करोड़ों लोगों को बेरोजगार किया है वहीं महिलाओं पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है विशेषकर गरीब महिलाओें और बच्चों को भुखमरी का शिकार बनाया है। राशन वितरण की व्यवस्था भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है वहीं केवल गेहूं और चावल से परिवार की जरुरतों को पूरा नहीं किया जा सकता है क्योंकि रोजगार छिन जाने की स्थिति में अन्य जरुरत का आवश्यक सामान लेने के लिए नगद पैसा नहीं है। पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि हमारे प्रदेश के लाखों मजदूरों अन्य राज्यों से वापस आ गये हैं जिसके कारण रोटी रोजी का भयानक संकट खड़ा हो गया है । महिलाएं और पूरा परिवार एक ही घर में रहने को बाध्य हैं तो परिवारों के अंदर हिंसा की घटनाएं भी बढ़ी हैं। का. अखिलेश सिंह ने कहा कि दोनो ब्लाकों में सदस्य्ता अभियान चलाकर 15 ग्राम सभा व पूरा ब्लाक में 15 ग्राम कमेटी बनाया जाएगा। कामरेड अनिल निषाद ने कहा कि 10 जून से ब्लाकों में समस्याओ को लेकर ज्ञापन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा। बैठक में कामरेड राजेश सिंह,कामरेड रामसुरेश निषाद,कामरेड अमरेन्द्र निषाद,कामरेड दुर्गा प्रसाद निषाद,बुध्यराम निषाद,राकेश पाठक, मौजूद रहे।