-विधायक चंद्रभानु पासवान ने विद्युत मंत्री से की कुलाकात, क्षेत्र में 54 नए ट्रांसफार्मरों की स्वीकृति
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही विद्युत समस्याओं को लेकर विधायक चंद्रभानु पासवान ने प्रदेश के विद्युत मंत्री ए.के. शर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। विधायक द्वारा रखी गई समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विद्युत मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र के लिए 54 नए ट्रांसफार्मरों की स्वीकृति प्रदान कर दी। इनमें 10 केवी और 16 केवी क्षमता के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार लगभग एक सप्ताह बाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
नए ट्रांसफार्मर लगने से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में बार-बार होने वाली बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर फुंकने जैसी समस्याओं से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इन ट्रांसफार्मरों से करीब एक हजार घरों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ छोटे व्यापारियों और किसानों को भी राहत मिलेगी।
विधायक चंद्रभानु पासवान ने बताया कि इस समय बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है। ऐसे में छात्रों को सुचारू रूप से बिजली मिलना बेहद जरूरी है, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्युत मंत्री से मिलकर क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने समस्या को गंभीरता से समझते हुए तत्काल ट्रांसफार्मरों की स्वीकृति दी, जिसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से उन्होंने आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र के कई गांवों और कस्बों में पुराने और कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के कारण आए दिन फाल्ट और ओवरलोड की समस्या बनी रहती थी। नए ट्रांसफार्मर लगने से विद्युत आपूर्ति मजबूत होगी और गर्मी के मौसम में बढ़ने वाली मांग को भी आसानी से पूरा किया जा सकेगा।