मिल्कीपुर अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहे 14 वर्षीय साइकिल सवार किशोर को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर चालक ने सामने से टक्कर मार दी और किशोर की ट्रैक्टर के चक्के की नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के जमुआ पूरे नंदू गांव निवासी शिवाकांत यादव का 14 वर्षीय इकलौता बेटा नवनीत यादव शनिवार को दोपहर बाद साइकिल से घरेलू सामान लाने मुख्य गांव जमुआ स्थित एक किराना दुकान पर गया था। वह सामान लेकर साइकिल से अपने घर वापस लौट रहा था कि जमुआ गांव के पास ही विपरीत दिशा से बिना नंबर का पावर ट्रेक ट्रैक्टर लेकर तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रहे ट्रैक्टर चालक सहीम ने साइकिल सवार किशोर की साइकिल में तेज टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा इतने में अनियंत्रित ट्रैक्टर का चक्का नवनीत रौंदता हुआ आगे बढ़ गया। जिससे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पीआरबी 112 पुलिस टीम को सूचना दी। जानकारी पाकर इनायत नगर थाने के नवागत प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की। घटना की सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना का गहन निरीक्षण किया। घटना के बाद मामले में ट्रैक्टर चालक सहीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने के लिए पीड़ित पिता शिवाकांत ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 279, 304 ए एवं 427 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।
8