वैक्सीन के लिए अपना शरीर प्रयोगशाला में देने का लिया निर्णय
मिल्कीपुर। वैश्विक महामारी कोविड-19 से समूचे विश्व के साथ भारत देश भी विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। ऐसे में कोविड-19 से निजात पाने के लिए वैक्सीन की आवश्यकता है। जिसके प्रयोग में मानव शरीर की जरूरत है।इसी दौरान मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने एक बड़ा निर्णय ले लिया है।
मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में अपना शरीर प्रयोग के लिए देने का निर्णय लिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) की वैक्सीन बनाने हेतु मेरे शरीर का प्रयोग किया जाए। उन्होंने लिखा कि मैं पूरे होशो हवास से यह पत्र लिख रहा हूं। मुझे प्रयोगशाला भेज कर कोविड-19 की वैक्सीन के लिए मेरे पूरे शरीर का प्रयोग किया जाय। विधायक गोरखनाथ बाबा के इस निर्णय से लोग अचंभित हैं।