-गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में हुआ जोरदार स्वागत
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल होते ही जन संपर्क अभियान ने गति पकड़ ली है। इसीक्रम में गुरुवार को क्षेत्र के गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में अजीत प्रसाद का स्वागत व परिचय कार्यक्रम हुआ। विद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विद्यालय प्रबन्धक ने कहा कि यहां से विधायक रहे अवधेश प्रसाद अब फैज़ाबाद के सांसद हैं। उन्होंने विधायक रहते हुए मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का बहुत विकास किया है और सांसद बनने के बाद विकास कार्यक्रम इसी तरह चलता रहेगा। अजीत प्रसाद भावी विधायक हैं। निश्चित रूप से विधायक बनने के बाद मिल्कीपुर का स्वर्णिम विकास होगा। इस दौरान प्रबंधक शुक्ला ने विद्यालय से रेवतीगंज तक सड़क निर्माण की बात रखी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने प्रबंधक के साथ उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि सांसद जी से बात करके सांसद निधि से तत्काल कार्य शुरू करवाने का प्रयास करूंगा। अजीत प्रसाद ने उपस्थित जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा संघर्ष शील रहूंगा। मिल्कीपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह ने कहा कि अजीत प्रसाद उप चुनाव जीत कर मिल्कीपुर के विकास व युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए नए उद्योग धंधे स्थापित करवाने का प्रयास करेंगे। गांवों को मुख्य मार्ग से अच्छी सड़को से जोड़ा जाएगा। अजीत प्रसाद युवा हैं इसलिए युवा वर्ग आशा भरी निगाहों से उनके तरफ देख रहा है।
जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि अजीत प्रसाद राजनीतिक परिवार से आते हैं, जिनको अच्छा राजनीतिक अनुभव है।
विधायक बनने के बाद मिल्कीपुर को आधुनिक बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। महासचिव ने यह भी कहा जिस विश्वास के साथ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर भरोसा करके अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है, निश्चित रूप से हम सभी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के विश्वास पर खरा उतरेंगे और जनता के आशीर्वाद से अजीत प्रसाद को जिताएंगे।
कार्यक्रम में राम सूरत तिवारी, राजू दूबे, ज्ञानी यादव, साहब दीन, यमुना यादव, महन्त तिवारी, राज कुमार यादव, रमा शंकर शुक्ल, प्रभा शंकर शुक्ल, डॉ. अनिल पांडेय, ज्ञानेंद्र तिवारी, प्रेम यादव, भूपेन्द्र त्रिपाठी,बाबा रामदीन यादव, रमेश चंद्र पांडेय, रग्घू पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।