मिल्कीपुर उपचुनाव : अंतिम दिन भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने दोबारा किया नामांकन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु ने एक सेट तो सपा के अजीत ने दो सेट में भरा पर्चा


अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में दो- दो बार नामांकन के बाद प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भाजपा के चन्द्रभानु और सपा के अजीत प्रसाद ने जीत का पक्का दावा ठोंका है। खास बात यह कि चुनावी रणभेरी के बाद पहला तीर एक दूसरे को विधानसभा क्षेत्र से बाहरी होने का छोड़ा है। जिसका जनता पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। बल्कि यहां प्रत्याशियों से अधिक पार्टी की साख पर चर्चा हो रही है। बैकडोर से दोनों दलों भाजपा और सपा प्रत्याशियों ने जातीय टीमों को जनसंपर्क में उतारा है।

जहां घर और बाहर का विवाद दूर दूर तक नहीं चल रहा। कारण यह कि मूल रूप से सपा प्रत्याशी सोहावल तो भाजपा प्रत्याशी रुदौली क्षेत्र के हैं। जनसंपर्क टीमें विकास विकास कार्यों को लेकर उपलब्धियों के अलावा स्थानीय समस्याओं को दूर करने का वादा कर अपने पक्ष में वोट मांग रही हैं। वहीं नामांकन के आखिरी दिन सपा के बागी नेता सूरज चौधरी ने आजाद समाज पार्टी से एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकन के बाद सूरज चौधरी ने कहा कि जनता एक बार हमें मौका दे। मैं मिल्कीपुर की दबी कुचली जनता की आवाज बनूंगा। उनके हर दुख दर्द में साथ खड़े रहेंगे। सूरज चौधरी ने कहा उन्होंने अवधेश को विधायक बनाया, सांसद बनाया और जब टिकट देने की बारी आई तो किनारा कर लिया। माना जा रहा कि सूरज सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। अनुसूचित जाति के मतदाताओं में सेंध लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

10-12 साल से मैं और मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता का सेवा कर रहा : चंद्रभानु पासवान

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने एक सेट में दोबारा नामांकन किया है। पहली बार बुधवार को तीन सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया है। पर्चा दाखिले के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता उन्हें लाखों वोटो से जिताएगी।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के आरोप कि लड़ाई बाहर और घरवाले की है पर चंद्रभानु ने कहा कि पिछले 10-12 साल से मैं और मेरा परिवार मिल्कीपुर की जनता का सेवा कर रहा है।उनके सुख-दुख में शामिल होते आए हैं। यह उन्हें तय करना है कि कौन घर का है कौन बाहर का है।

भाजपा के पास प्रत्याशी नहीं उन्हें बाहर से प्रत्याशी उतारना पड़ाः अजीत प्रसाद

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने भी दो सेटो में नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सांसद पुत्र व सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में सिर्फ अखिलेश यादव की साइकिल देखी जा रही। मिल्कीपुर का नौजवान अखिलेश यादव के साथ है। बहुत बड़े अंतर से यहां समाजवादी पार्टी जीतेगी।

समाजवादी पार्टी ने आरोप दोहराया कि चुनाव में बाहरी और घर वाले की लड़ाई है। भाजपा के पास प्रत्याशी नहीं था उसे बाहर से प्रत्याशी उतारना पड़ा है। भाजपा में जिनको टिकट नहीं मिला उनमें नाराजगी है। कहा कि भाजपा के नाराज स्थानीय नेता अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं। उन्हें साइकिल अच्छी लग रही है।

इसे भी पढ़े  खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

अजीत प्रसाद ने एक और तंज किया कि भाजपा ने मिल्कीपुर में विकास कार्य किया होता तो सीएम योगी और उनकी कैबिनेट को मिल्कीपुर के मैदान में नहीं उतरना पड़ता। सपा प्रत्याशी ने कहा कि यह स्वर्गीय मित्रसेन यादव की धरती है। यहां से समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीतेगी।

नामांकन के आखिरी दिन दिखी राजनीतिक गहमागहमी, पुलिस सतर्क

17 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन था। सपा, भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट मार्ग पर भारी भीड़ रही। पार्टी और प्रत्याशियों के नाम से नारेबाजी होती रही। गहमागहमी देखते हुए भी सुरक्षा को लेकर एसएसपी राजकरण नैयर गश्त करते रहे। एसएसपी ने बताया कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे।

सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी मतदाता को प्रभावित करने की पोस्ट की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। मतदान को लेकर एसएसपी ने कहा कि 20 जनवरी के बाद पैरामिलिट्री फोर्स के साथ बड़े स्केल पर एरिया डॉमिनेशन एक्सरसाइज मिल्कीपुर क्षेत्र में की जाएगी।

नामांकन तिथि समाप्त, 12 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल

जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रिर्टनिंग आफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर की सूचना के मुताबिक 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हुई। नामांकन के अंतिम दिन 17 जनवरी को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें भाजपा से चन्द्रभानु पासवान 01 सेट, आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी सूरज चौधरी 01 सेट, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद 01 सेट, भारतीय उत्कर्ष पाटी प्रत्याशी पियारे 01 सेट, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी प्रत्याशी सुनीता 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशियों में कंचनलता 01 सेट, अरविन्द 01 सेट, अमित 01 सेट, बाबूराम 01 सेट, भोलानाथ 01 सेट, वेद प्रकाश 01 सेट व जितेन्द्र कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है। 18 जनवरी को नामांकन प्रपत्रों जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी होगी। जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। 05 फरवरी 2025 को मतदान तथा 08 फरवरी को मतगणना सम्पन्न होगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya