मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा के अन्दर सबकुछ ठीक नहीं

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शक्ति प्रदर्शन से ज्यादा दावेदारों की अनुपस्थिति पर चर्चा

अयोध्या। लोकतांत्रिक पद्धतियों पर चलने वाली अनुशासित पार्टी भाजपा को मिल्कीपुर उपचुनाव में भीतरघात का सामना करना पड़ सकता है। यह संकेत नामांकन जनसभा में मिल्कीपुर में तब सामने आए जब पूर्व विधायक व प्रबल दावेदार बाबा गोरखनाथ समेत एक दर्जन प्रत्याशी जनसभा से लेकर नामांकन तक में नहीं पहुंचे।

जबकि मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी नामांकन से लेकर जनसभा तक का नेतृत्व कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों के अलावा पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान व जिले के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी बनी रही।

पूर्व विधायक व दावेदार बाबा गोरखनाथ की नहीं दिखी झलक, टिकट घोषणा के पहले एक दर्जन नेताओं की थी दावेदारी

मिल्कीपुर पेट्रोलपंप पर हुई नामांकन जनसभा में दावेदार प्रत्याशियों में सिर्फ़ अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और टिकट के दावेदार चंद्रकेश रावत अपने समर्थकों के साथ सभा में शामिल हुए और मंच से सम्बोधित भी किया। लेकिन अन्य प्रमुख नेताओं की अनुपस्थिति ने पार्टी के अंदर मतभेद की स्थिति को उजागर कर दिया है जो आगामी चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती बन सकता है।

अब प्रदेश नेतृत्व के सामने कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों के बीच पैदा हुई कड़वाहट को दूर करने की बड़ी चुनौती है। चर्चा यहां तक है कि पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के नंबर पर भी फोन लगाकर संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो सका। वहीं सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा अपने आवास पर समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे थे। अन्य प्रत्याशियों राधेश्याम त्यागी, उषा रावत, रामू प्रियदर्शी आदि भी नदारद रहे।

इसे भी पढ़े  क्षत्रिय कल्याण परिषद के सदस्य राकेश सिंह हुए सम्मानित

मिल्कीपुर से कलेक्ट्रेट तक भाजपा का शक्तिप्रदर्शन

मिल्कीपुर उपचुनाव में नामांकन से पूर्व पार्टी प्रत्याशी चन्द्रभानु के समर्थन में पेट्रोलपंप के बगल मैदान में जनसभा हुई। जहां भारी संख्या में जनता की मौजूदगी रही। पूर्वाह्न 11:30 से हुई सभा के बाद काफिला दोपहर में नामांकन के लिए कूच किया। कलेक्ट्रेट परिसर में चंद्रभानु पासवान का नामांकन कराने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व पार्टी पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाला।

पार्टी पदाधिकारियों की अगवानी में प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने नामांकन किया जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में मिल्कीपुर क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गंगा बही है। मिल्कीपुर के देवतुल्य मतदाता विकास का पैमाना, देखकर न्याय करेंगे।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, महिला कल्याण एवं ग्राम विकास मंत्री विजय लक्ष्मी,
एमएलसी अवनीश पटेल, पूर्व सांसद लल्लू सिंह समेत कई विधायक और भाजपा नेता मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya