मिल्कीपुर में हो गया उपचुनाव का ऐलान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा

  • 17 जनवरी को लास्ट नॉमिनेशन ,
  • 5 फरवरी को वोटिंग ,
  • 8 फरवरी को काउंटिंग,

पिछले साल जून से ही खाली पड़ी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। यहां पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजा 8 फरवरी के दिन आएगा।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर (Milkipur Bypoll) सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। पिछले साल जून से ही खाली पड़ी इस सीट पर चुनाव का इंतजार मंगलवार को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। यहां पर वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजा 8 फरवरी को आएगा। सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने यहां जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। यहां पर दिल्ली विधानसभा के साथ ही चुनाव होगा।

यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद से सीट खाली पड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हाल ही में उपचुनाव संपन्न हुए हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था। भाजपा और सपा दोनों ने ही यहां पर पूरी ताकत झोंकी हुई है।

मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (SP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं, भाजपा ने छह मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। अब तारीख सामने आने के बाद जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा।

इसे भी पढ़े  कान्हा गौशाला में गायों की असमय मृत्यु पर गरमाई सियासत

भाजपा ने मंत्री जेपीएस राठौर और MLC धर्मेंद्र सिंह के साथ ही स्वतंत्र देव सिंह, सतीश शर्मा, गिरीश यादव और मयंकेश्वर सिंह की एक और टीम भी हाईकमान द्वारा लगाई गई है। ये सभी मंत्री अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ मिलकर काम करेंगे। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की तरफ से यहां से पूर्व विधायक और अयोध्या के वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद ने खुद ही कमान संभाल रखी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya