सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
अयोध्या। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल ने जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज में 08 फरवरी को होने वाली मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सामान्य प्रेक्षक के साथ स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम, काउंटिंग टेबिल सहित अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी करते हुए कहा कि सभी कार्यों को शाम तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें, जिससे कल काउंटिंग के दौरान किसी भी प्रकार की सुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मतगणना के बाद चुनाव नतीजे की घोषणा निर्वाचन अधिकारी राजीव रतन सिंह करेंगे। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच में है। 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सभी तैयारियां पूर्ण होने का दावा किया है। 414 बूथों की मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। करीब 30 राउंड मतगणना होनी है। चुनाव का रुझान सुबह 10ः00 बजे से मिलना शुरू हो जाएगा। दोपहर लगभग 3ः00 बजे चुनाव परिणाम आने की संभावना है। मिल्कीपुर का उपचुनाव विधायक अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद हो रहा है।
मतगणना के लिए पत्रकारों को नहीं जारी किया गया पास, मतदान वाले पास से काम चलाएं
मतगणना के सुगम कवरेज हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों हेतु कोई अतिरिक्त पास जारी नहीं किया जा रहा है, मतदान के लिए जारी पास ही मान्य होगा। पत्रकारों को मतगणना स्थल राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों को मतदान के लिए जारी पास दिखाकर मतगणना स्थल पर बने मीडिया कैम्प/ गैलरी तक प्रवेश दिया जाएगा।
मतगणना के लिए नये पास न जारी होने के बारे में जिला सूचना अधिकारी का कहना है कि उनके पास मतगणना के लिए कोई पास नहीं है, मतदान के लिए ही पुराने बचे कार्डों को जारी कर काम चलाया गया था अब उसी मतदान पास को मतगणना के लिए मान्य कर दिया गया है जिसकी जानकारी सूचना विभाग के ग्रुप में दी जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान थोक के भाव ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को पास जारी हुआ था जिसके चलते विभाग के पास कोई कार्ड ही नही बचा है। वहीं देर शाम तक जिले के कई पत्रकार सूचना विभाग का चक्कर लगाते रहे उनका कहना था कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि सूचना विभाग के पास मतगणना के लिए पास भी बनाने तक का अधिकार नहीं रह गया तो किस बात के लिए यहां सूचना अधिकारी रखे गये है।
फिलहाल सूचना विभाग की माने तो सभी मीडिया बंधु अपने साथ अपने सम्बंधित मीडिया संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र व आधार कार्ड अवश्य रखें। इसके साथ ही सूचना विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राजकीय इंटर कॉलेज में आपके सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।