मिल्कीपुर उपचुनाव : कागज देखते एसएसपी की फोटो हुई वायरल

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की फोटो सोशल मीडिया पर डाली, एसएसपी ने दी सफाई


अयोध्या। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेएक फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है जिसमें  अखिलेश यादव द्वारा कहा गया है कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

अखिलेश यादव की तरफ से इसे जारी होते ही पुलिस महकमे को सफाई देने के लिए आना पड़ा। उसने अखिलेश यादव के आरोपों का खंडन किया है। एसएसपी राजकरन नय्यर के अनुसार एक राजनीतिक दल के फर्जी वोटिंग की शिकायत पर मतदान अभिकर्ता का परिचय पत्र चेक किया गया। किसी मतदाता का परिचय पत्र चेक नहीं किया गया। फिलहाल आरोप प्रत्यारोपों के बीच मिल्कीपुर चुनाव शांति चल रहा है।

वहीं मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी। ये चुनाव मिल्कीपुर की जनता और योगी सरकार के बीच का है। सीएम योगी को जनता पर भरोसा नहीं है। ये अधिकारियों के सहारे दबाव डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन ये सब हथकंडे काम नहीं आने वाले हैं सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर में कई जगह पर ईवीएम खराब हुई।

इसे भी पढ़े  शराब के नशे में की थी दलित युवती की हत्या

सपा के बूथ एजेंटों को भगा दिया गया और कई जगहों पर फर्जी मतदान हुआ है। उन्होंने बूथ नंबर 412 पर मिल्कीपुर के एसडीएम पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि एसडीएम ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से भाग जाओ नहीं तो जिस तरह तुम्हारा सांसद रो रहा था, चुनाव बाद तुम्हें भी रोना पड़ेगा। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद की ग्राम प्रधान से नोकझोंक हो गई। घटना का भी वीडियो सोशल मीडिरू पर वायरल हो रहा है।

आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, “सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। पुलिस गश्त कर रही है…पर्याप्त बल मौजूद है। अभी तक सभी जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बल पहले से ही तैनात हैं…यदि कोई कानून के विरुद्ध काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।“ मिल्कीपुर विधानसभा में सुबह 11ः00 बजे तक 29.86 प्रतिशत वोट पड़ चुका है।

मिल्कीपुर उपचुनाव के प्रत्याशी

अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल,
चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल,
राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा,
सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी,
संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली
निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी,
कंचनलता, द्वार घंटी,
भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)
वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी,
संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya