मिल्कीपुर उपचुनाव : किसी ने नहीं वापस लिया नामांकन, 10 प्रत्याशी मैदान में

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

-चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी के प्रत्याशी को मिली केतली, निर्दलीयों को आरी से घन्टी तक चिन्ह

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तस्वीर भी जिला निर्वाचन कार्यालय से साफ कर दी गई है। 17 जनवरी तक हुए नामांकन के बाद, 18 जनवरी को तकनीकी खामियों में 04 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गया था। बचे 10 प्रत्याशियों में से 20 जनवरी को किसी ने भी अपना नाम वापस नहीं लिया है।

शेष 10 प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में डटने से अब क्षेत्र के 3,70, 829 मतदाताओं को 10 उम्मीदवारों में एक का चुनाव करना है। जिनमें भाजपा और सपा के प्रत्याशियों का प्रचार व जनसम्पर्क अभियान तेज है। बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है जबकि राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है। चन्द्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से सपा के बागी सन्तोष चौधरी ने चुनावी मैदान में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराई है जिन्हें केतली प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। पूरा चुनावी मैदान 10 प्रत्याशियों के बीच का है।

दस प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित : रिटर्निंग अधिकारी

रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने सोमवार को बताया कि उप निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र के जारी कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को नाम वापसी में किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापसी नही की गई। जिसके क्रम में सभी 10 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।

जिसमें अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) को साइकिल, चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) को कमल का फूल, राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा, सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी, संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली व निर्दलीय अरविन्द कुमार को हाथ गाड़ी मिली है। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार कंचनलता को द्वार घंटी, भोलानाथ अंगूठी, वेद प्रकाश फुटबाल खिलाड़ी और संजय पासी को कैमरा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल ने जांची मतगणना व्यवस्था

273-मिल्कीपुर (अजा) विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल भी मैदान में उतर गए हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला अधिकारी चन्द्र विजय सिंह के साथ राजकीय इंटर कालेज में तैयार हो रहे मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़े  पेट्रोल पंपों पर लगेंगे नो हेलमेट-नो फ्यूल के बोर्ड

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने प्रेक्षक को स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रेक्षक ने मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगे कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

साथ ही अन्य चुनावी तैयारी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की। जिससे उपचुनाव की मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से करायी जा सके। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर मिल्कीपुर के अलावा राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मतदान के लिए बनाए गए 414 मतदेय स्थल

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण, विघ्नरहित व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 255 मतदान केंद्र व 414 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये चार जोनल व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाएं जाएंगे। मतदान कार्मिकों व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण मंगलवार 21 जनवरी को डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के भौतिकी संकाय में मास्टर ट्रेनर आदि देंगे।

30 जनवरी को मतदान के लिए दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिन मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना है उनमें पीठासीन अधिकारी 524, प्रथम मतदान अधिकारी-524, द्वितीय मतदान अधिकारी 994 व तृतीय मतदान अधिकारी 801 हैं। 414 पोलिंग पार्टियों के अलावा आरक्षित पार्टियों के कर्मचारी भी प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya