-नाम वापसी के बाद ही आवंटित किया जाएगा उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 2025 में जहां प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में रांत दिन एक कर दिया है वहीं निर्वाचन प्रशासन भी प्रत्याशियों के नामों और चुनाव चिन्ह आवंटन को अंतिम रूप दे दिया है। 17 जनवरी 2025 को नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद 18 जनवरी को नामांकन प्रपत्रों की जांच पूरी हो गई। 04 निर्दल प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों में खामियां मिलने से खारिज कर दिया गया है। कुल 14 नामांकन हुए थे जिसके बाद 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। 20 जनवरी को नामांकन वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।
जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शनिवार को बताया कि रिर्टनिंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर ने अद्यतन सूचना दी है। अवगत कराया है कि उप निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत 273-मिल्कीपुर (अजा) विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी 2025 को नाम निर्देशों की जांच में कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 22 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।
जांच के बाद 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अजीत प्रसाद व चन्द्रभानु पासवान, रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनीतिक दलों से भिन्न) के प्रत्याशी राम नरेश चौधरी, सुनीता, संतोष कुमार व अन्य प्रत्याशी अरविन्द कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश, संजय पासी का नामांकन पत्र वैध पाया गया। 20 जनवरी 2025 को नाम वापसी के पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग से भेजे गए तीनों प्रेक्षकों के नम्बर सार्वजनिक हुए
-उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि 273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त तीनों प्रेक्षक पहुंच कर कार्य सम्भाल चुके हैं। सभी का मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक किया जा चुका है।
सामान्य प्रेक्षक नवीन एसएल मोबाइल नं-9450300975 एवं व्यय प्रेक्षक Shri Chan Basha M मोबाइल नं-9454681507 है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि प्रेक्षक के सहायकों की तैनाती में आंशिक बदलाव किया गया है। जिसके तहत प्रकाश यादव, उपायुक्त राज्य कर को लाईजनिंग आफिसर के स्थान पर संजय कुमार यादव उप निबन्धक, मिल्कीपुर अयोध्या, मो-9415452384/9235930445 को लाइजिंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
40 लाख तक खर्च का प्रत्याशी को रजिस्टर में रखना होगा हिसाब
-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) के मध्य किए गए सभी व्ययों का (निर्धारित सीमा अधिकतम रुपये 40 लाख) का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। जो निर्धारित प्रारूप पर एक रजिस्टर में रखना होगा।
स्टर सभी को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। 20 जनवरी को अपरान्ह 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक होगी जिसमें अभ्यर्थी/एजेंट की उपस्थिति आवश्यक है। व्यय रजिस्टर जांच को प्रथम निरीक्षण 22 जनवरी, द्वितीय 28 जनवरी व तृतीय निरीक्षण 03 फरवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पंचायत भवन के अटल बिहारी वाजपेयी सभाकक्ष में किया जायेगा।