-प्रेसकांफ्रेन्स कर सपा नेताओं ने किया खुलासा, मचा हड़कंप, सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने मामले की डीएम से की शिकायत
अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने गुरुवार को स्थानीय होटल में प्रेसकांफ्रेन्स की। बताया कि एक भाजपा नेता की तैनाती बतौर पीठासीन अधिकारी की गई है। इसकी शिकायत जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है। इस बाबत डीएम को ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें बताया गया है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से सभासद रहे व पार्टी में पदाधिकारी संजय शुक्ल को पीठासीन अधिकारी बनाया है।
संस्कृत विद्यालय में शिक्षक बताए गए हैं संजय शुक्ला
पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने उक्त जानकारी दी। अचानक में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में जब पवन पांडेय यह जानकारी दे रहे थे तब सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री आनंद सेन, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव आदि कई नेता मौजूद रहे। सांसद ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रविजय सिंह को पार्टी नेताओं के साथ ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का अनुरोध किया है। साथ यह भी कहा कि उपचुनाव में सभी वर्गों की ड्यूटी लगाई जाए।
2022 के विधानसभा या 2024 के लोकसभा चुनाव वाले कर्मियों की लगाएं ड्यूटी
प्रेस वार्ता में सपा नेताओं ने कहा कि उपचुनाव की ड्यूटी में किसी प्रकार का भेदभाव न हो। 2022 के विधानसभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी, उनमें से ही किसी एक चुनाव के मतदान कार्मिकों को ड्यूटी लगा दी जाए। यदि कोई रिटायर है, तो उसके स्थान पर दूसरे की ड्यूटी लगाई जाए। सांसद अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में भाजपा समर्थक कर्मचारियों की निर्वाचन में ड्यूटी लगाना आदर्श निर्वाचन आचार संहिता का उलंघन है। फिर भी ऐसा किया जा रहा है।
निष्पक्ष चुनाव कराने का किया अनुरोध
पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने कहा कि तमाम शक्तियों के बावजूद हम लोग चुनाव जीतते आए हैं। इस बार भी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद की जीत होनी है। दमन से मिल्कीपुर की जनता डरने वाली नहीं है।जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि हमने शांतिपूर्ण वन निष्पक्ष चुनाव का अनुरोध जिला अधिकारी से किया है।