मिल्कीपुर उपचुनाव : 65.35 फीसदी लोगों ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

by Next Khabar Team
5 minutes read
A+A-
Reset

-बूथों पर सपाई रहे साइलेंट, भाजपाइयों में दिखा उत्साह, सपा ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया


अयोध्या। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच बुधवार देर शाम सम्पन्न हो गया। क्षेत्र के 65.35 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव 2025 के मतदान दिवस पर सुबह 6 बजे मॉक पोल के साथ प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। मिल्कीपुर क्षेत्र में मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त गौरव दयाल, आई0जी0 प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य मजिस्ट्रेटों ने मतदेय स्थलों का लगातार भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। मतदान के दौरान जिन भी मतदेय स्थलों पर कोई भी शिकायत प्राप्त हुई उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये निस्तारण कर मतदान को सुचारू रूप से संचालित कराया गया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार मिल्कीपुर (सु) विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। इस बीच सपा ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। उन्होने चुनाव आयोग से अपील की कि ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार नं बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाताओं वाली मिल्कीपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुयी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान व सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र एवं पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच है।

इसे भी पढ़े  अवध विवि का महिला छात्रावास उच्च क्वालिटी की वाशिंग मशीन से लैस


समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास इनायतनगर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर अपने पुत्र अजीत प्रसाद की जीत की कामना की। विधानसभा में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाये गये थे जिसके लिये 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर, नौ टीम उड़नदस्ता, नौ टीम स्टेटिक निगरानी टीम रही। छह टीम वीडियो निगरानी के लिये तैनात की गयी थी। मतदान के लिये दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और चार जोनल मजिस्ट्रेट तैनात थे।

मिल्कीपुर उप चुनाव के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। लोगों ने लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर बाद मिल्कीपुर विधानसभा के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के पलिया लोहानी बूथ पर मतदान करके लौटे मतदाताओं ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा के विकास के लिए हमने वोट किया है। जिस तरह से अयोध्या शहर का विकास किया जा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कि मिल्कीपुर विधानसभा में भी उसी तर्ज पर विकास की गंगा बहेगी। कई फर्स्ट वोटरों ने बताया कि हमने स्वास्थ्य, शिक्षा और राम मंदिर पर वोट किया है।

पहली बार वोट करके काफी अच्छा महसूस हो रहा है। आज मुझे एहसास हो रहा है कि मैं भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बन चुका हूं। प्रजातंत्र में मेरी भी भागीदारी सुनिश्चित हो गई। फिलहाल कई वोटरों ने अपने चहेते प्रत्याशी का नाम लेकर बताया कि हमने फलाने प्रत्याशी को वोट किया है तो कई ने गुपचुप तरीके से कहा कि मैंने क्षेत्र के विकास के लिए, शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था के लिए और रोजगार के लिए मतदान किया है। हालांकि कुछ छुटपुट बाताकहनी जैसी घटनाओं को छोड़कर कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

इसे भी पढ़े  7 फरवरी से 14 केन्द्रों पर शुरू होगी एलएलबी सेमेस्टर परीक्षा

वहीं दूसरी तरफ जिले के डीएम और कप्तान दर्जन भर गाड़ियों के साथ लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि आप लोग निष्पक्ष और शांतपूर्ण ढंग से मतदान कीजिए। किसी से डरने की जरूरत नहीं है। फिलहाल मतदान समाप्त होने तक 65.25 प्रतिशत वोट पड़ने की सूचना है।

नया कीर्तिमान गढ़ेगी मिल्कीपुर की जनता

– बुधवार को मतदान के बाद यहां चुनावी शोर थम गया, जिसके परिणाम को मिल्कीपुर समेत प्रदेश व देश को भी इंतजार है। वहीं यहां की जनता किसी भी सूरत में एक बार फिर नये कीर्तिमान गढ़ने की तैयारी में है। यदि भाजपा के सिर पर जीत का ताज सजता है तो पहली बार किसी उपचुनाव में भाजपा का झंडा गड़ने का कीर्तिमान बनेगा। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार का भी बदला लेने का रिकॉर्ड भी बनेगा।

इसके अलावा अब तक हुए चुनावों में तीन बार अपने पाले में सीट लाने, पहली बार चुनाव लड़ने पर विधायक बनने समेत कई अन्य रिकॉर्ड भी भाजपा के नाम होंगे। वहीं सपा जीतती है तो पिता के सांसद रहते बेटे के विधायक बनने के 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटेगा। अब तक के हुए सभी उपचुनाव जीतने, अब तक हुए सभी चुनावों में सातवीं बार जीत का सेहरा बांधने, पहली ही बार में विधानसभा पहुंचने, लोकसभा चुनाव के बाद मिल्कीपुर में भी वर्चस्व कायम रखने, सत्ता के खिलाफ चुनाव जीतने समेत कई रिकॉर्ड भी सपा के खाते में होंगे।

बूथों पर सपाई रहे साइलेंट, भाजपाइयों में दिखा उत्साह

मतदान के दौरान कुछ इलाकों को छोड़कर अधिकांश बूथों पर सपाई साइलेंट दिखे। जबकि अधिकांश बूथों पर भाजपाइयों में उत्साह दिखा। कई जगहों पर सपाइयों की मदद का आरोप लगा भाजपाइयों ने हंगामा भी किया और सबक सिखाने तक की चेतावनी दे डाली।मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में सत्ता की हनक भाजपाइयों में साफ देखी गई। अमानीगंज के मोहम्मदपुर बूथ पर एक मतदाता से अभद्रता के आरोप में भाजपाई आक्रोशित हो गए। पूर्व प्रधान बब्लू सिंह समेत काफी संख्या में भाजपाई एकत्र हुए और पीठासीन अधिकारी को हटाने की मांग करने लगे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : मतदान केंद्रों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सशस्त्र पुलिस बल ने मतदान के लिए सम्भाला मोर्चा

सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर आए और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। कार्रवाई न होने पर मंत्री, विधायकों तक के आने की धमकी दे डाली। इस दौरान वहां से गुजर रहे मतदाताओं को मतदान न करने के लिए दबाव बनाते रहे। काफी मान-मनौव्वल के बाद वह माने और मतदान शुरू हुआ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya