-अभियान के तहत लाभार्थी को गोशाला से दिलायी जा रही गाय
अयोध्या। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों के उचित पोषण के लिए अभिभावकों को गोशाला से दुधारू गाय दिलवाने का अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अयोध्या के निर्देशन में बाल विकास परियोजना मयाबाज़ार के ग्राम देवगिरिया के दयाशंकर को एक गाय और बछिया धारुपुर गोशाला से दिलवाई गयी ।
इस अवसर पर सीडीपीओ मयाबाज़ार रवि श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोसाईगंज आलोक कुमार, पशु चिकित्साधिकारी गोसाईगंज डॉ. अजय कुमार, मुख्य सेविका उषा वर्मा तथा शशि वर्मा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री कंचन देवी उपस्थित थीं। गाय और बछिया पा कर प्रसन्न दयाशंकर ने कहा कि जहां एक तरफ गोसेवा का अवसर मिलेगा वहीं बच्चों के लिये शुद्ध और ताज़ा दूध भी नियमित रूप से मिलेगा । उन्होने इसके लिये बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप कुपोषित बच्चों के परिजनों को गोशाला से दुधारू गाय दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इससे निश्चित ही कुपोषण दूर करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक लाभार्थियों के परिजनों को चिन्हित कर लिया गया है और जिस गोशाला में भी दुधारू गाय होंगी वहां से अन्य लोगों को भी शीघ्र ही गाय दिलवाई जाएंगी । गाय पालने के लिए सरकार की तरफ चारे के लिये 900 रूपये धनराशि भी दी जाती है और प्रत्येक माह यह धनराशि दी जाती है गाय के चारे के लिए।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गोसाईगंज आलोक कुमार ने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की यह योजना निःसंदेह बहुत ही अच्छी है। इससे जहां एक तरफ बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी वहीं गोशाला में रह रही गायों को एक नया घर और अच्छी देखभाल मिल सकेगी।