भाकपा नेताओं ने किसान समस्याओं को लेकर दिया धरना
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से संबद्ध अखिल भारतीय किसान महासभा ने धरना देकर सरकार का किसान समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया। पार्टी के प्रदेश कौसिंल के सदस्य अशोक कुमार तिवारी के आवास पर हुए धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार पर किसानों मजदूरों के खिलाफ फैसला करने का आरोप लगाया। पार्टी जनों ने जनपद के अन्य स्थानों पर भी धरना दिया। शहर में हुए धरना एवं विरोध सभा में वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार पूजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए किसान मजदूरों के विरुद्ध कदम उठा रही है। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकारों के गलत फैसलों से लाखों मजदूरों का पलायन हुआ और बडी़ संख्या में लोग मौत के शिकार हुए। मजदूर अभी भी पलायन कर रहा है। सभा को वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय, अखिलेश चतुर्वेदी, देवेश ध्यानी ने संबंधित किया। भाकपा के जिला सचिव राम तीर्थ पाठक के नेतृत्व में हैदरगंज में धरना दिया। धरना कारियों ने अपनी मांगों को ईमेल से सरकार को ज्ञापन भी भेजा।धरने में राम अवध यादव, दिपक वर्मा, राम जगत, अरुण पाण्डेय, श्री नाथ धुरिया आदि शामिल हुए। धरना में बैठे लोगों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाएं। बेरुगंज में किसान सभा के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी के अगुवाई में संपन्न धरने में एसपी यादव, जगन्नाथ, सालिक राम यादव, सुशील कनौजिया आदि शामिल हुए। यहाँ भी लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से किसानों और मजदूरों की समस्याओं को निस्तारण करने की मांग किया और सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाया।