-रात में भोजन के उपरांत घर से खेत के लिए निकला था किसान रामकरन यादव
अयोध्या। खण्डासा थाना क्षेत्र के नरसड़ा गांव के पास शारदा नहर के किनारे मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के ही मिश्रौली गांव निवासी अधेड़ किसान का शव पड़ा मिला। मृतक के बेटे की सूचना पर पहुंची खण्डासा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
मिश्रौली गांव निवासी किसान रामकरन यादव उम्र 55 वर्ष सोमवार की रात भोजन के उपरांत घर से खेत के लिए निकला था। वापस न होने पर परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। सुबह-सुबह जानकारी हुई की नरसड़ा गांव के पास शारदा सहायक नहर कि उत्तरी पटरी के किनारे उनका शव पड़ा है। उनके बेटे रंगीलाल ने घटना की सूचना खण्डासा पुलिस को दी।
सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक के शरीर पर चोट के कोई जाहिरा निशान नहीं देखे गए। पुलिस प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से किसान की मौत होना मान रही है। थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।