सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी क्षेत्र के पिरखौली ग्राम पंचायत के मजरे भवनियापुर निवासी राम लौटन उम्र लगभग 70 वर्ष पुत्र भवानी भीख की शनिवार शाम को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। मालूम हो कि राम लौटन किसी काम से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के गोडवा गांव से अंबरपुर की ओर साइकिल से जा रहा था। इसी बीच एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रधान रामचंद्र रावत ने बताया कि सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने मौत हो जाने की पुष्टि की। चौकी प्रभारी सत्तीचौरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर साइकिल से रांग साइड चल रहा था। इसी बीच सामने से आ रही मोटर साइकिल के सवार ने टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने पर उनकी मौत हो जाने की पुष्टि हुई।