मिल्कीपुर। इनायतनगर थाने के पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र के खजुराहट मिल्कीपुर मार्ग पर पलिया लोहानी पेट्रोल पंप के सामने बिल्डिंग सटरिंग करके खाना खाने के लिये घर को वापस लौट रहे 50 वर्षीय अधेड़ की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पलिया लोहानी निवासी दलित रामसुख पुत्र रामदुलारे (50) सटरिंग करके खाना खाने के लिये घर लौट रहे थे। खजुरहट मार्ग से मिल्कीपुर की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी । मृतक के एक लड़का और एक लड़की हैं और अभी दोनों अविवाहित हैं। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। नायब दरोगा आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
7