-ऐमीघाट -तारुन सम्पर्क मार्ग पर ककोली बनराजा बस्ती के पास हुई दुर्घटना
अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के रामगढ़वा ऐमीघाट – तारुन सम्पर्क मार्ग पर ककोली बनराजा बस्ती के पास अज्ञात वाहन ने ककोली के सूबेदार का पुरवा निवासी रामदीन (55) को टक्कर मार दिया जिससे घायल हो गये।सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी भेजवाया जहां डॉ.ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष तारुन को दिए गए प्रार्थना पत्र में रामदीन की पत्नी रामदुलारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे उनके पति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 ने एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी तारुन भेजा जहाँ उसके पति की मृत्यु हो गयी।
मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है ।सीएचसी के डॉ0 महिपाल ने बताया कि यहाँ आने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। थानाध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया गया है और वाहन की तलाश की जा रही है ।