-वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप, जांच के आदेश
अयोध्या। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिड डे मील पत्तल में खाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शिक्षा क्षेत्र पूरा बाजार के कुशमाहा कंपोजिट विद्यालय का है। मामले ने तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आ गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त होते ही खंड शिक्षा अधिकारी, पूरा बाजार को तत्काल जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में बर्तनों की व्यवस्था कर दी गई है और मीनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। यदि वीडियो में दिखाया गया तथ्य सही पाया गया तो संबंधितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, जब इस मामले में कुशमाहा विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका आरती सिंह से संपर्क करने पर बताया कि वीडियो में दीख रहे बच्चे हमारे विद्यालय के लग ही नहीं रहे हैं कोई साजिश के तहत विद्यालय को बदनाम करने का काम कर रहा है फिर भी हमारा विद्यालय कंपोजिंग विद्यालय होने के कारण बच्चों की संख्या अधिक है बड़े से बरामदे में बैठकर इधर-उधर भोजन करते हैं अगर किसी बच्चे ने पत्तल पर भोजन किया है तो इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
इस संबंध में जब प्रधानाध्यापक का पूनम रानी से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं खंड शिक्षा अधिकारी पूरा रियाजुद्दीन से संपर्क करने पर बताया गया कि वे मीटिंग में हैं और फिलहाल बात नहीं कर सकते। इस पूरे मामले में प्रशासनिक अधिकारियों का जवाब न देना भी सवालों के घेरे में है। वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते, लेकिन यदि इसमें दिखाई गई स्थिति सही पाई जाती है, तो यह प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।