अयोध्या। वसीम रिजवी द्वारा कुरान शरीफ की 26 आयतो की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को एमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मोहम्मद वसी के नेतृत्व में रीड गंज स्थित गुलाब बाड़ी दर के पास से एम आई एम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वसीम रिजवी के खिलाफ कुरान शरीफ की 26 आयतो पर की गई टिप्पणी के विरोध में एम आई एम पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने वसीम रिजवी का विरोध करते हुए नारेबाजी किया और रीड गंज चौराहा पर वसीम रिजवी की फोटो पर जूते की माला पहनाकर व जूते से पीटकर विरोध जाहिर किया। वहीं राजू वारसी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड ने बताया कि मजहब में इस्लाम का दिल समझे जाने वाली पवित्र किताब कुरान शरीफ के प्रति सभी धर्म व वर्ग के लोग सम्मान की भावना रखते हैं। मगर वसीम रिजवी के द्वारा पवित्र कुरान शरीफ की 26 आयतों के खिलाफ बयानबाजी करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया है। जिससे मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला है। वसीम रिजवी द्वारा की गई इस ओछी हरकत से देश की अस्मत व अमन शांति को ठेस पहुंचाए जाने की नापाक कोशिश की है । वही मांग करते हुऐ कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी मजहब के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हर शख्स के लिए यह एक नजीर काम हो सके। वही एम आई एम पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और मांग किया कि वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस विरोध प्रदर्शन में मोहम्द वसी जिला अध्यक्ष ओवैसी यूथ ब्रिगेड जीशान खान, मोहम्मद अवैस जिला प्रवक्ता, माजिद खान महानगर अध्यक्ष, राजू वारसी प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड,साकिर विधानसभा महासचिव अध्यक्ष आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
वसीम रिजवी के खिलाफ एमआईए कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
9