अयोध्या। कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय ईसीसी क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी सुश्री रिचा सिंह एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी पांडेय के द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में क्रियान्वयन से संबंधित सभी प्रपत्रओं की सीडीपीओ अयोध्या के द्वारा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए सभी को निर्देशित किया गया व कहा गया की इसका क्रियान्वयन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा करके संकुल शिक्षकों तक पहुंचाना है। जनपद स्तर की जिला समन्वयक मोहिता दीक्षित द्वारा कार्यशाला को विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए। एसआरजी अंबिकेश त्रिपाठी द्वारा इस विषय पर विस्तार से कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व संकुल शिक्षकों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पूर्ण मनोयोग से कार्यशाला में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा दीक्षा देने की बात कहते हुए कार्यशाला का समापन किया गया। नगर क्षेत्र के संकुल शिक्षकों शशीधर द्विवेदी,रामानंद मौर्य, जुबेर शाहिद, प्रशिक्षक एआरपी अध्यापक योगेश्वर सिंह व अध्यापिका शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।