अयोध्या। मेजर ध्यानचन्द खेल उत्थान समिति ने समाज को “ रक्तदान – महादान “ का संदेश देते हुए अयोध्या जनपद के जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जिसका उद्घाटन अखिल भारत हिन्दू महासभा अयोध्या जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने अपना रक्तदान करके किया। जिलाध्यक्ष के साथ रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रशांत कीर्ति गुप्ता सहित लगभग एक दर्जन साथियों ने रक्तदान की इस मुहिम में रक्तदान कर भागीदारी की। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राजेश कुमार चौबे,संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता,प्रिंस श्रीवास्तव,गंगा हॉस्पिटल के डॉ0 एस0के0 मिश्रा,दीपक यादव,रवि गुप्ता,आदि लोग उपस्थित थे।
रक्तदान के बाद जारी बयान में हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र ने कहा कि हमारे देश में रक्त की कमी से हर साल हजारों नागरिकों कि मृत्यु हो जाती है । रक्त की कमी देश की एक गंभीर समस्या है । इस समस्या का एकमात्र समाधान रक्तदान है , जिससे असमय मृत्यु को प्राप्त होने वाले नागरिकों के जीवन की रक्षा की जा सकती है । राकेश दत्त मिश्र ने नागरिकों से स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका रक्तदान किसी मासूम को जिंदगी दे सकता है ।
Tags ayodhya मेजर ध्यानचन्द खेल उत्थान समिति रक्तदान कर महादान का दिया संदेश
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …