-विकास के साथ आमजन की सुविधाओं को सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : वेद गुप्ता
अयोध्या। रीड़गंज में बन रहे 300 शैय्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर क्षेत्रीय दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है। निर्माण कार्य से प्रभावित हो रहे दुकानदारों ने शुक्रवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाकात कर पुर्नवास की मांग की।
व्यापारियों का कहना है कि अस्पताल के निर्माण के चलते उनकी दुकानें हटाई जा रही हैं, जिससे उनके समक्ष रोज़गार का संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि प्रभावित व्यापरियों को पुनर्वास योजनाओं के तहत वैकल्पिक स्थान पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, सरकार की मंशा विकास कार्यों के साथ-साथ आमजन की सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। अधिकारियों से वार्ता की जाएगी । प्रयास रहेगा कि सभी प्रभावित व्यापारियों की समस्या का समाधान हो।
विधायक ने यह भी कहा कि अयोध्या को चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए यह अस्पताल एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रयास किया जाएगा कि इसके चलते किसी का नुकसान न हो।