-गोसाईगंज-महबूबगंज संपर्क मार्ग स्थित रामगंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित है ओवर ब्रिज
गोसाईंगंज। गोसाईगंज-महबूबगंज संपर्क मार्ग स्थित रामगंज रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित ओवर ब्रिज के खिलाफ सैकड़ो व्यापारियों ने शुक्रवार की देर शाम ठंडी सड़क स्थित राधा कृष्ण शिवजी मंदिर पर एक बैठक आयोजित कर आक्रोश व्यक्त किया।वरिष्ठ व्यापारी राम मंगल कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित घंटों चली बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर से प्रस्तावित इस रेलवे ओवर ब्रिज का विरोध करते हुए इसके इतर अन्य विकल्प खोजने की प्रदेश सरकार से मांग की।
बैठक में मौजूद सभासद प्रति निधि दिनेश कुमार जायसवाल, व्यापारी नेता प्रेम बिस्कुट वाले,मोहनलाल मोदनवाल, रवि शंकर कसौधन,कमल किशोर गुप्ता,प्रेम चंद्र तिवारी, श्रीनाथ गुप्ता,अवधेश गुप्ता, राम जी सोनी,ओंकारगुप्ता,संतोष,उज्ज्वल गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने कहाकि गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिरे स्थित रेल बैरियर संख्या 94 बी पर ओवर ब्रिज बनने से लगभग पांच सौ परिवारों की रोजी रोटी छिन जाएगी तथा इन सबके परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे।
बैठक में मोहित सोनी,मनोज सोनी, गोपीचंद्र पंसारी,राम नारायण, अमृत लाल गुप्ता,दिनेश जायसवाल रामगंज क्रॉसिंग, आशीष जायसवाल,राम कुबेर सोनी,जितेंद्र गुप्ता,दीपक कुमार,अमृत लाल गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता,संतोष, अनिल कुमार,रामाज्ञा सहित सैकड़ो व्यापारी मौजूद थे।