-बैठक में महापौर-नगर आयुक्त के सामने व्यापारियों ने रखी समस्याएं
अयोध्या। अरुंधति होटल में आयोजित ध्वजारोहण समारोह से जुड़ी तैयारियों को लेकर व्यापारी बंधुओं एवं होटल स्वामियों के साथ बैठक में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि 10 हजार से श्रद्धालुओं के सुविधाजनक ठहराने की क्षमता अयोध्या ने हासिल कर ली है। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह के लिए होम स्टे से 1700 कमरे बुक किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि इस वर्ष 23 करोड़ श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।
उन्होंने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी और कहा कि अयोध्या ग्लोबल सिटी हो रही है। इसलिए उसकी छवि भी उसी हिसाब से प्रतिष्ठित होनी चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से दुकानों की सफाई करने और दुकानों के सामने डस्टबिन रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा जैसे दीपावली पर आप सजावट करते हैं, वैसे ही रामजन्मभूमि मंदिर की पूर्णता के इस उत्सव को भी मनाएं। इस मौके पर भगवा ध्वज भी प्रतिष्ठानों पर लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फुटपाथ को खाली कराकर चलने लायक बनाया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर वासियों के स्वभाव में बदलाव भी शहर की पहचान बनेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि नगर वासियों का इसी तरह से सहयोग मिलता रहा तो स्वच्छता के मामले में 28वें स्थान से हम सिंगल डिजीज में जल्द ही शामिल हो जाएंगे।
इस मौके पर पार्षद अनिकेत यादव व विनय जायसवाल, सच्चिदानंद पांडेय, पंकज गुप्त, शक्ति जायसवाल, विनोद श्रीवास्तव, सरदार कवलजीत सिंह, अनिल अग्रवाल, आनंद कसौधन, बालकृष्ण वैश्य, विनोद पाठक, सुशील जायसवाल आदि व्यापारी नेता मौजूद थे।