पुस्तकालय विभागाध्यक्ष द्वारा मार्कशीट के बदले मांगा जा रहा तीन हजार रूपये
अयोध्या। अवध विश्व विद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा सत्र 2018 -19 में ( बी.एल.आई.एससी) छात्र/ छात्राओं से मार्कशीट के बदले 3000 रूपए अवैध धन उगाही के सम्बन्ध में कायस्थ सेवा समाज द्वारा अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने बताया की छात्र/छात्राओं द्वारा एक साल पूर्व कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा कर दी पूरा साल बीत गया दोनों सेमिस्टर के पेपर हो गए नो ड्यूस भी मिल गया, यहाँ तक की डिग्री भी दे दी गयी, जब मार्कशीट लेने पहुंचे तो कहा जा रहा है की पहले 3000 रूपए दो तब मार्कशीट दी जाएगी। यह अवैध धन उगाही नहीं तो और क्या है। पीड़ित छात्रों में से एक अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में जब सभी छात्रगण कुलपति से मिले तो उन्होंने प्रकरण के निस्तारण के लिए उप कुलपति के पास सभी को भेज दिया। उप कुलपति ने पुनः पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष के पास भेज दिया। इस तरह कोई समाधान नहीं हुआ। जन सूचना अधिकार के तहत सूचना मांगी गयी उसका भी जवाब नहीं दिया गया। आईजीआरएस के तहत चार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन वह भी लंबित है। अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने अपर मंडलायुक्त से अनुरोध किया कि पीड़ित छात्र/छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उचित कार्यवाही कराकर मार्कशीट दिलाई जाय। अपर मंडलायुक्त ने कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष एवं छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया कि इस प्रकरण का जल्द के जल्द निस्तारण किया जायेगा। ज्ञापन देते समय कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, वेद प्रकाश मौर्या, प्रीतम वर्मा, शुभम श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव,अर्पित श्रीवास्तव, अभिनव मिश्रा, रामेश्वर त्रिपाठी, रोहित यादव, प्रमोद कुमार, कुलदीप कुमार, सहित पीड़ित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।