अयोध्या। अंग्रेजी माध्यम के पदस्थापन को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने अधिकारियों से मिल कर लिखित ज्ञापन दिया।संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी एवं जिला मंत्री अजीत सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ,डायट प्राचार्य ,एडी बेसिक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से व्यक्तिगत मिलकर पदस्थापन हेतु प्रस्तावित प्रक्रिया पर कड़ा एतराज जताया है । जिलाधिकारी ने डायट प्राचार्य एवं मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया ।जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि सर्वप्रथम तो अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के चयन में ही शासनादेश की अनदेखी करते हुए कम छात्रों वाले विद्यालयों का चयन किया गया ।अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के चयन में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा एक प्रधानाध्यापक समेत 5 शिक्षकों को तैनात किए जाने का निर्देश की भी अवहेलना हो रही है। आरटीई एक्ट के तहत एक प्रधानाध्यापक पद पद पद नियुक्त पदस्थापन नहीं हो रहा है किया जा रहा है तो छात्र शिक्षक अनुपात के अनुसार विद्यालयों में सहायक अध्यापक की तैनाती की जाए ।एक साथ अंग्रेजी माध्यम में चयनित विद्यालय के वर्तमान तैनात सभी शिक्षकों को ना हटा कर जितने शिक्षकों का पदस्थापन किया जाए उतने ही शिक्षकों को हटाया जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि शासन द्वारा विद्यालयों के बंद एवं एकल ना होने की बाध्यता अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों पर भी लागू की जाए।
पदस्थापन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
31
previous post