अयोध्या। ग्राम प्रधान संगठन अयोध्या इकाई का एक प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रभारी रामकृष्ण पाण्डेय व जिलाध्यक्ष डा. राम प्रताप यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और उन्हें तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों को निर्माण सामाग्री क्रय हेतु पीडब्लूडी के निर्धारित बाजार मूल्य से कम मूल्य है। ईंट का निर्धारित मूल्य 11 हजार, सीमेंट का 320 रूपये दर से एमबी की जा रही है जबकि बाजार में ईंट का रेट 12 हजार से 14 हजार तक व सीमेंट का रेट 350 से 380 रूपये हो गया है। बालू, मोरंग, गिट्टी की भी कीमत अधिक है ऐसी दशा में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। संगठन ने मांग किया है कि बाजार रेट के अनुपात में पीडब्लूडी का रेट निर्धारित किया जाय। यह भी मांग की गयी है कि ग्राम प्रधानों का यात्रा भत्ता व आनुशांगिक व्यय जो मानदेय के साथ शासनादेश में अनुमन्य है ग्राम प्रधानों को नहीं मिल पा रहा है उसे दिलाया जाय अभी तक ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों को उनकी जमानत धनराशि वापस नहीं करायी गयी है जिसे अविलम्ब वापस कराया जाय। प्रतिनिधि मण्डल में शंकरजीत यादव, तारावती गुप्ता, खुशीराम अजय आदि शामिल थे।
Tags Ayodhya and Faizabad ग्राम प्रधान संगठन
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …