अयोध्या। आगामी गणेश पूजा महोत्सव को भव्य एवं आकर्षक रूप से सम्पन्न कराने हेतु नगर निगम की तरफ से होने वाली व्यवस्थाओ मे कोई कमी न रह जाय, केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व मे केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक नगर निगम कार्यालय मे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त तथा नगर निगम के समस्त पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई जिसमे अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन मे इस वर्ष भी जमुनिया बाग मे एक कैम्प पंडाल, पानी टैंकर एवं प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं साउण्ड सिस्टम (जो नगर निगम द्वारा सदैव की जाती रही है की व्यवस्था, विसर्जन मार्ग पर पड़ने वाले सभी मीट की दुकानो को बन्द रखने एवं मांसाहारी ठेलो को विसर्जन मार्ग से हटाने तथा सभी पूजा पंडालो पर भंडारे के दिन निःशुल्क पानी का टैंकर उपलब्ध कराने एवं उत्सव के दौरान नगर निगम से संबन्धित सभी व्यवस्थाओ को चाक चौबन्द रखने का आग्रह किया। सहसंयोजक गगन जायसवाल एवं विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर ने गुदड़ी बाजार चौराहे से धारा रोड तक की सड़क, नियावा चौराहे से रेतिया की तरफ जाने वाली सड़क, गुलाबबाड़ी मैदान से रीडगंज चौराहे तक की सड़क एवं गुरुद्वारा अमानीगंज के सामने की सड़क की मरम्मत समय पूर्व कराने की बात कही। रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय ने सभी पूजा पंडालो एवं शहर के सभी प्रमुख मंदिरो पर पर्व के दौरान साफ सफाई एवं चूना छिडकाव तथा पुलिस समन्वयक जे0 एन0 चतुर्वेदी ने छुट्टा जानवरो की समुचित व्यवस्था की बात कही। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा. शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि माननीय महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठक मे उठाई गयी उपरोक्त समस्त मांगो को गत वर्षो से भी बेहतर तरीके से कराने का आश्वासन दिया। नगर आयुक्त ने बैठक मे उपस्थित नगर निगम के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त अधिकारी अपने अपने विभागो से संबन्धित कार्यो को समय पूर्व पूर्ण कराकर सूचित करे। बैठक मे केन्द्रीय समिति के ज़ोनल प्रमुख राजेश गौड़ (पार्षद), अतुल सिंह, पवन निषाद, राजू जायसवाल, बजरंगी साहू, रंजीत शर्मा, अखिलेश पाठक, अर्जुन, विशाल गुप्ता, रविन्द्र यादव, रामगोपाल जायसवाल, अश्विनी सिंह, विवेक साहू, अंकुश गुप्ता एवं रोहित अग्रवाल आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गणेश पूजा महोत्सव को लेकर हुई बैठक
31
previous post