14 सितम्बर की राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सुलह समझौते हेतु चिन्हित वादों के निस्तारण हेतु किया गया तैयार

अयोध्या। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम की अध्यक्षता में 14 सितंबर को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम में बुधवार को क्लेम पिटिशन एवं पारिवारिक विवादों के अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु न्यायिक अधिकारियों अपर जिला न्यायाधीश प्रथम अशोक कुमार अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय हरि नाथ पांडे प्रधान न्यायाधीश श्रीमती रीता कौशिक, अपर जिला न्यायाधीश तृतीय भूदेव गौतम अपर जिला न्यायाधीश चतुर्थ सुरेश चंद आर्य अपर जिला न्यायाधीश पंचम सतीश कुमार त्रिपाठी अपर जिला न्यायाधीश छः रविंद्र कुमार द्विवेदी अपर जिला न्यायाधीश सप्तम सुरेश कुमार शर्मा अपर जिला न्यायाधीश अष्टम श्रीमती पूजा सिंह अपर जिला न्यायाधीश नवम असद हाशमी अपर जिला न्यायाधीश दशम श्रीमती श्रद्धा तिवारी अपर जिला न्यायाधीश एकादश शैलेंद्र वर्मा अपर जिला न्यायाधीश द्वादश वरुण मोहित निगम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार एवं अधिवक्ताओं बब्बन प्रसाद देव शास्त्री अजय कुमार श्रीवास्तव सुरेश चंद्र एडवोकेट न्यू इंडिया इंश्योरेंस आदि तथा ओरिएंटल इंश्योरेंस के अधिवक्ता एसडी द्विवेदी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में सुलह समझौते हेतु चिन्हित वादों में पत्रकारों के मध्य वार्तालाप कराई गई तथा वादों के निस्तारण हेतु तैयार किया गया जिनका सुलह नामा 14 सितंबर 2019 को दाखिल किया जाएगा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किए जाने हेतु पर जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम में 12 सितंबर एवं 13 सितंबर 2019 को बैठक पुन आयोजित की जाएगी उपरोक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद धारा 138 पराक्रम लिखित अधिनियम बैंक वसूली वाद श्रम विवाद वाद विद्युत एवं जल वाद बिल अशमनीय छोड़कर भूमि अधिग्रहण वाद सर्विस मैटर से संबंधित वेतन भत्ता और सेवानिवृत्त लाभ के मामले राजस्व वाद जो जनपद न्यायालय में लंबित हो आदि का निस्तारण किया जाएगा सभी वादकारियों से अनुरोध है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण करा कर लाभान्वित होवे।
इसी अनुक्रम में नामिका अधिवक्ता की मीटिंग नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रविंद्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आयोजित किया गया जिस का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया उक्त मीटिंग में एडवोकेट कमलेश कुमार पांडे एडवोकेट विनोद कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट सरजू प्रसाद दुबे एडवोकेट अशोक कुमार एडवोकेट प्रमोद शंकर पांडे एडवोकेट वेद प्रकाश एडवोकेट विजय बहादुर वर्मा एडवोकेट कृष्ण कुमार वर्मा एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव किशोर न्याय बोर्ड के श्रीमती कंचन दुबे किशोर बोर्ड के एडवोकेट अतुल मालवीय एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद तिवारी एडवोकेट सुभाष चंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट अकील अहमद सिद्दीकी एडवोकेट वेद प्रकाश एडवोकेट अजीज हसन आदि उपस्थित हुए।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya