अयोध्या के आस-पास के धार्मिक स्थलों को भी किया जोयगा प्रकाशमय
अयोध्या । दीपोत्सव 2019 के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम मंे डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के सहयोग से 2 लाख 51 हजार दीपक अयोध्या में अपनी छटा बिखेरेंगें। उन्होनें कहा कि अयोध्या के साथ-साथ धार्मिक नगरी अयोध्या के आस-पास के धार्मिक स्थलों को भी दीपक के माध्यम से प्रकाशमय किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इसके एक कार्ययोजना बना ली जाये और किस धार्मिक स्थल पर किस विभाग के मेनपावर को लगाया जाना है उसकी रूपरेखा तैयार कर लें, ताकि सम्बन्धित विभाग को अभी से कार्य एवं दायित्व सौंप दिया जाये और वे अभी से तैयारी शुरू कर दें। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय व दीया बनाने वाले कुम्हारों से सम्पर्क कर यह आगणन तैयार करा लें कि दीया, तेल, बाती सहित उस पर कितने का व्यय आना है। राम की पैड़ी पर भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रंसगों पर आधारित वाटर शू (फाउण्टेन शू) का भी आयोजन होना है, उन्होनें सिचांई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि दीपोत्सव कार्यक्रम के 15 दिन पूर्व राम की पैड़ी में स्वच्छ जल प्रवाह की समुचित व्यवस्था करा ली जाये। भगवान राम व माता सीता के स्वरूप का हैलीकाॅपटर से आगमन होगा, तद्पश्चात रामकथा पार्क में प्रतीकात्मक राज्याभिषेक तथा राज्याभिषेक के समय हैलीकाॅपटर से पुष्पऊर्षा भी किया जाना है। इसकी सभी तैयारियां क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी लोक निर्माण विभाग व अपर जिलाधिकारी नगर सम्पूर्ण तैयारी कर लें और समय पर जो कार्य पूर्ण हो गया हो यह आगणन हो उससे मुझे भी अवगत करायें। दीपोत्सव कार्यक्रम में माँ सरयू की आरती भी पूर्व की भांति होगी, साथ ही रामकथा पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीलाओं के मंचन का आनन्द स्थानीय जनता उठा सकेगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने दीपोत्सव 2019 में दीप प्रज्जवलित किये जाने हेतु प्रमुख धार्मिक स्थलों के बारे में बताते हुये कहा कि राम की पैड़ी के अतिरिक्त कनक भवन, हनुमानगढ़ी, सुग्रीव किला, मणिपर्वत, राम बल्लभ कुंज, बड़ा जानकी घाट, बड़ा भक्तमाल रामघाट, श्री राम मन्त्राचार्य मंडल (हनुमान गुफा के पास), मणिराम छावनी, दिगम्बर अखाड़ा, अशर्फी भवन, लक्ष्मण किला तथा दशरथ महल-बड़ी जगह पर बड़ी संख्या दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। उन्होनें क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी को डीआईओएस व दीप प्रज्जवलित करने वाली संस्था/विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ दीप प्रज्जवलन के सम्बन्ध में बैठक कर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये। इसी के साथ उन्होनें सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि दीपोत्सव कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिये हर प्रयास किये जायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त सहित दीपोत्सव कार्यक्रम से जुड़े सभी विभागों अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।