अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण हेतु गठित जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को जिला स्तर पर अनुश्रवण का जो रोस्टर निर्धारित किया गया है, उसको समस्त सम्बन्धित विभागों द्वारा निर्धारित टेम्पलेट पर प्रत्येक माह की 25 तारीख तक की प्रगति की सूचना दिनांक 28 तक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को अवश्य उपलब्ध करायें। बैठक मंे ठोस अपशिष्ठ, प्लास्टिक अपशिष्ठ, कान्स्ट्रेक्शन एवं डिमोलिशन अपशिष्ठ के निस्तारण, मेडिकल वेस्ट के निस्तारण, ई-वेस्ट के निस्तारण, कृषि अवशेष व अपशिष्ठ जलाने पर प्रतिबन्ध व अपशिष्ठ परिवहन में प्रदूषण मानकों के पालन आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर में कई मोबाइल व लैपटाप आदि इलेक्ट्रानिक सामान है जिससे बड़ी मात्रा में ई-वेस्ट निकल रहा है। वह कहां जा रहा है उसका निस्तारण हुआ की नहीं हुआ, इसके रिसाइक्लिंग का कोई प्लान है की नहीं इस दिशा मंे हम कार्य करें। उन्होनें डीएफओ को नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि केवल रिर्पोट पर निर्भर न रहे, रिर्पोट के पीछे की चीजों का भी वेरीफिकेशन अवश्य करायें। बैठक में जिला कृषि अधिकारी वी0के0 सिंह ने फसलों के अवशेष के निस्तारण व फसलों के अवशेष को जलाने पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी। सीएमओ ने मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के सम्बन्ध में किये जाने वाली कार्यो के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 25 तारीख तक अपनी-अपनी रिर्पोट देने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्वाइं मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार, सीएमओ हरिओम श्रीवास्तव, डीएफओ मनोज कुमार खरे, एडीएम प्रशासन संतोष सिंह, एडीएम नगर वैभव शर्मा, सहायक वन संरक्षक ए0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी, वी0के0 सिंह, उपायुक्त नरेगा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, डीएसओ शोभनाथ यादव सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदूषण नियंत्रण हेतु गठित जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक
7
previous post