अयोध्या। इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स एसोसिएशन की बैठक एक होटल के सम्भागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी अरविन्द चौरसिया उपस्थित रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंकार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षमा मो. उमर तथा संचालन पुनीत केसरवानी ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा एसोसिएशन के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। बैठक में यातायात की समस्या एवं पार्किंग की व्यवस्था तथा त्यौहारों में जुलसों पर फतेहगंज से चौक तक रास्ता बंद करने पर चर्चा हुई जिसपर मुख्य अतिथि द्वारा हर समस्या का निदान व हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, संगठन मंत्री सुहैल अहमद, कोषाध्यक्ष मो. इस्तिखार खान, कार्यकारिणी सदस्य मो. मुबीन, जसवीर सिंह, अजेन्दर सिंह, शैलेन्द्र गर्ग, अंकुश अरोड़ा आदि सदस्यों ने भाग लिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad अयोध्या इलेक्ट्रानिक्स एसोसिएशन की हुई बैठक
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …