-कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में प्रदान करें सहयोग
अयोध्या। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नगर निगम के पार्षदगण/अध्यक्ष निगरानी समिति के साथ बैठक की गयी। इस बैठक में जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के लिए सहयोग दिये जाने का अनुरोध किया गया। इसके साथ साथ बाहर से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग व वार्ड में किसी परिवार को सर्दी जुकाम आदि के लक्षण तो नही है, इस पर भी निगरानी रखेंगे व 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाये जाने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। यह भी अनुरोध किया गया कि यह कार्य अत्यन्त संवेदनशील एवं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए करें व आवश्यकतानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग प्रशासन का सहयोग लें। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने में सहयोग प्रदान करें।
कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के दृष्टिगत रखते हुए अंगूरीबाग वार्ड, मलिन बस्ती बाउलिया, मलिन बस्ती बुद्धनगर, जमथरा शमशान घाट एवं राजकीय बालिका इन्टर कालेज में सैनिटाइजेशन कराया गया। वर्तमान में वार्डो में सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसमें नियमित रूप से सार्वजनिक स्थलों, राजकीय कार्यालयों एवं न्यायालय , बैक आदि में भी नियमित सैनिटाइज कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर फायर ब्रिगेड के माध्यम से भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम द्वारा कन्टेन्मेनट जोन के निर्माण व पाये जाने वाले रोगियों को चिन्हित करने व उनके आस पास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। सैनिटाइजेशन का कार्य निरन्तर निगम में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनवरत जारी है। परिवहन में उपयोग होने वाले चिकित्सीय वाहनों, एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहनों को भी निरन्तर सैनिटाइज कराया जा रहा है। आम जनमानस से सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने की अपील करते हुए अपने घरों में रहने की अपील की गयी है।
इसके साथ साथ थोड़ी थोडी देर पर हाथ को सैनिटाइजर या साबुन से धोने व स्पर्श के किये जाने वाले तल यथा मेज, टोटी, सिटकनी, कुर्सियों के हत्थे फर्श, दीवारों, खिड़कियों को नियमित समयान्तराल पर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से पोछा लगाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है, इसमें थोड़ी सी असावधानी जीवन को संकट में डाल सकती है। इसके अतिरिक्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने उचित दूरी के दृष्टिगत मार्किग एवं गोले बनाये जाने के निर्देश दिये गये है, जिससे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।