मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने को लेकर हुई बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किया गया

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के प्रस्ताव तैयार करने के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह जी, जिला महामंत्री भाजपा राघवेन्द्र नारायण पाण्डेय, समाजवादी पार्टी से जिला उपाध्यक्ष जे0पी0 पांडेय, जिला सचिव अनसाद अहमद, बसपा के जिला संयोजक मुस्तफा अली, कांग्रेस के जिला कोषाध्यक्ष उमेश उपाध्याय सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी गण/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज पांडे सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं से अवगत कराते हुये बताया गया की अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किया गया है।

समस्त अध्यक्ष/मंत्री, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, जनपद अयोध्या से अनुरोध किया गया है कि मदतेय स्थलों के संभाजन से संबंधित यदि कोई सुझाव/आपत्ति हो तो 08 नवम्बर 2025 तक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। इसके साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों की सूची समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।

इसे भी पढ़े  निजी सिक्योरिटी गार्ड से चुराई गई लाइसेंसी बंदूक बरामद

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की बूथ लेवल अधिकारी द्वारा ईमूरेशन फार्म को पुनः निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के पश्चात् उसके जॉच हेतु समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को बूथ आवंटित करके जाँच करा ली जाय। मतदाताओं के नाम इत्यादि विवरण पर बूथ लेवल एजेन्ट द्वारा आपत्ति दिया जा सकता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में सुझाव हेतु अनुरोध किया गया तथा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya