अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के दिशा-निर्देशन में सी0बी0सी0एस0 (चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) पाठ्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन की सदस्य प्रो0 नीलम पाठक ने किया।
बैठक में परिसर में संचालित विभिन्न पाठयक्रमों में आगामी सत्र 2020-21 से सी0बी0सी0एस0 प्रणाली लागू करने पर चर्चा हुई। सी0बी0सी0एस0 प्रणाली लागू होने से सेमेस्टर प्रणाली इसमें कक्षा कार्य, प्रयोगात्मक कार्य, छह-छह माह के अन्तराल पर लिखित परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जायेगा। इन परीक्षाओं में अंकों के स्थान पर छात्रों को ग्रेड दिया जायेगा एवं पाठ्यक्रम का विभाजन क्रेडिट के आधार पर होगा। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा में होने वाले प्रायोगिक कार्य, संगोष्ठी, फिल्ड कार्य एवं प्रोजेक्ट कार्य भी करने होंगे। परीक्षा परिणाम भी इसी आधार पर तैयार किया जायेगा। इस प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं में शैक्षिक गुणवत्ता के उन्ययन में बल मिलेगा। सी0बी0सी0एस0 प्रणाली के तहत छात्रों को मूल पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों के प्रश्न-पत्रों में भी अध्ययन करने का भी विकल्प होगा। इस अवसर पर डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र, डॉ0 गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 विनोद चौधरी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 दिनेश सिंह, डॉ0 निखिल उपाध्याय, डॉ0 शशांक मिश्र, डॉ0 प्रदीप त्रिपाठी, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पाठ्यक्रम को लेकर हुई बैठक
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …