अयोध्या। नगर के स्टेट बैंक कॉलोनी स्थित पूर्व प्रधानाचार्य एस एस एस वी इंटर कॉलेज डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी के आवास पर आगामी 26 नवम्बर को आयोजित पुरातन छात्र समागम समारोह की तैयारियों को लेकर पुरातन छात्र परिषद कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
विदित हो कि एसएसएस वी इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र परिषद के द्वारा हर वर्ष पुरातन छात्र समागम समारोह का आयोजन वृहद स्तर पर विद्यालय प्रांगण में किया जाता है,इस वर्ष भी कोरोना काल में कोविड-19 पर सरकार द्वारा जारी नियमों और प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आगामी 26 नवंबर 2020 को समय 4ः00 बजे से एसएसएसवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में पुरातन छात्र समागम समारोह का आयोजन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह सरकार के दिशा निर्देश में संपन्न कराया जाएगा ताकि सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें, इसलिए अधिकतम संख्या पर भी विचार किया गया। परिषद अध्यक्ष जनार्दन पांडेय ने विस्तृत रूप से उस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और देश एवं विदेश के पूर्व छात्रों से संपर्क करने की एवं उनके समारोह में आने की जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति अवध विश्वविद्यालय आचार्य मनोज दीक्षित को बनाने पर सहमति बनी, इसी प्रकार विद्यालय के कई पूर्व छात्र जो कि देश में उच्च पदों पर कार्यरत है उनको विशिष्ट अतिथि के रूप में भी बुलाने पर निर्णय किया गया। इस अवसर पर पुरातन छात्र परिषद की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर पंकज मिश्र विवेकानंद पांडेय, नीलेश त्रिपाठी,योगेश्वर सिंह, देवेश मिश्र, राम लखन मौर्य, गिरीश चंद मौर्य मौजूद रहे।
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …