-6 जनवरी को होगा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गण के साथ अर्हता तिथि 1.01.2025 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/अधिकारी गणों का परिचय प्राप्त कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बंधित कार्यक्रम जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को की जायेगी।
परीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त फार्मो के आधार पर जेण्डर रेशियो, ई0पी0 रेशियों एवं एज कोहार्ट पर चर्चा करते हुये इसे मानक के अनुरूप निरन्तर पुनरीक्षण में करने के निर्देश उपस्थित समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये। समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को समस्त प्राप्त फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 का जांचोपरांत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण आयोग द्वारा नियत दिनांक 24 दिसम्बर 2024 के पूर्व किये जाने के निर्देश दिये। 273-मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 274-बीकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 02-02 फार्म 45 दिनों से अधिक लम्बित होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि किसी भी दशा में 07 दिन से अधिक फार्मो को लम्बित न होने दिया जाय।
समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा पुनरीक्षण अवधि से प्राप्त अधिकतम फार्म-6 एवं फार्म-7 वाले 20-20 मतदेय स्थलों एवं न्यूनतम फार्म-6 एवं फार्म-7 प्राप्त होने वाले 20-20 मतदेय स्थलों की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार समीक्षा की, जिसमें प्रदर्शित हुआ कि किसी भी बूथ पर फार्म-6 व फार्म-7 की संख्या शून्य नहीं है तथा न्यूनतम फार्मो की संख्या-01 वाले मतदेय स्थलों के सम्बंध में जानकारी ली, जिस पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा बताया गया कि उन मतदेय स्थलों पर अर्ह व्यक्तियों के नाम सम्मिलित कर लिया गया है। उपस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बी0एल0ए0 नियुक्त करते हुए निरंतर पुनरीक्षण के कार्यो में सहयोग की अपेक्षा की गयी।
बैठक में राजनीतिक पार्टियों से जिला संयोजक, बहुजन समाज पार्टी मुस्तफा अली, जिला सचिव, समाजवादी पार्टी अंसार अहमद (बब्बन), जिला संयोजक विधि प्रकोष्ट, भारतीय जनता पार्टी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) विनोद सिंह, अधिकारीगणों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी, उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह, उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव, उप जिलाधिकारी विकास धर दुबे, तहसीलदार, सदर, तहसीलदार, सोहावल, तहसीलदार, मिल्कीपुर, तहसीलदार, बीकापुर, खण्ड विकास अधिकारी, मया, खण्ड विकास अधिकारी, हरिंग्टनगंज, खण्ड विकास अधिकारी, रूदौली, खण्ड विकास अधिकारी, मवई, खण्ड विकास अधिकारी, मिल्कीपुर/अमानीगंज, खण्ड विकास अधिकारी, सोहावल, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।
नवगठित नगर पंचायतों के कार्य योजना की हुई समीक्षा
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के अन्तर्गत 05 वर्ष के विजन प्लान व 01 वर्ष (2024-25) की वार्षिक कार्य योजना हेतु जनपद अयोध्या की नवगठित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा प्राप्त प्रस्ताव पर परियोजना निर्माण समिति द्वारा कार्य योजना पर समीक्षा की गयी।
बैठक में नगरीय जीवन में सर्वांगीण विकास एवं नगरीय स्थानीय निकायों के राजस्व संग्रहण में वृद्वि करने हेतु प्रोत्साहन आधारित योजना, नगरीय सेवायें और अवस्थापना विकास परियोजनाएं के क्रियान्वयन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के सम्बंध में जनपद अयोध्या के नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज, खिरौनी (सुचित्तागंज) एवं मां कामाख्या द्वारा उपलब्ध कराये गये विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी कार्यों को गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के व निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही नगरीय निकाय द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु एक वर्ष के लिए उपलब्ध करायी गयी कार्य योजना तथा अग्रिम 05 वर्ष हेतु विजन प्लान/प्रस्ताव पर समीक्षा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त जी.पी. पांडेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कुमारगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मां कामाख्या/खिरौनी (सुचित्तागंज) आदि उपस्थित रहे।