बीकापुर। एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भैरोपुर टिकरा परिसर में सोमवार को महंत गिरीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आगामी 12 जनवरी दिन रविवार को विवेकानंद की जयंती पर राम की पैड़ी अयोध्या में विशाल सीता राम नाम जप की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने आये हुए लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर होने वाले विशाल राम नाम जप आयोजन में भारी से भारी संख्या में लोग पहुंचे। महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या जनपद को राम में बनाने के लिए या अभियान चलाया जा रहा है जो भी भक्त किसी भी देश के कोने से यहां पर आए तो उसे ऐसा लगना चाहिए की अयोध्या वास्तव में राम मैं भक्त हो गया है। आने वाले वक्त गणों को रुकने ठहरने की व्यवस्था निशुल्क होना चाहिए जिससे उनको या आभास ना हो की यह अयोध्या राम मय नहीं है। इस कार्यक्रम के आयोजक अमरनाथ पांडे ने अपने संबोधन में सनातन संस्कृत के बारे में विस्तार से लोगों के बीच बात रखी। कार्यक्रम के अंत में विपनेश पांडे, के द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पत्रकारों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र प्रताप तिवारी व डॉ दिनेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में सुनील पांडे संतोष पाठक राम सुरेश मिश्रा नंदकिशोर सिंह शिवाकांत तिवारी सभापति पांडे परमेश सिंह पिंकू तिवारी बृजेश तिवारी प्रधान देवकली काली प्रसाद चौरसिया विनय पांडे रमेश शुक्ला प्रदीप आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Bikapur एस्सेल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव सीता राम नाम जप की तैयारी को लेकर हुई बैठक
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …