-अविवि के जैव रसायन विज्ञान में एक दिवसीय व्याख्यान का हुआ आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जैव रसायन विज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को संत कबीर सभागार में एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान की मुख्य वक्ता सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ हरियाणा, जैव रसायन विज्ञान की प्रो. नीलम सांगवान रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैव रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो0 नीलम सांगवान ने मालीकूलर एंड फंक्शनल बायो टेक्नोलॉजी ऑफ मेडिसिनल प्लांट ए न्यू डाइमेंशन एंड एप्लीकेशन विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि असाध्य बीमारियों में औषधीय पौधे चमत्कारिक सिद्ध हो रहे है।
भारत में बहुतायत में पाए जाते है। उन्होंने छात्रों से कहा कि औषधीय पौधों पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें और इसके प्रभावकारी गुण के बारे में अन्य को भी बताएं। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधों को अपने घर में भी लगा सकते है। इन औषधीय पौधों का उपयोग कर स्वस्थ्य हो सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के जैव रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 नीलम पाठक ने कहा कि औषधीय पौधे के सेवन से असाध्य बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। इनका कोई साइड इफेक्ट नही होता है। आयुर्वेदिक सहित अन्य दवाओं में इनका उपयोग किया जा रहा है। गंभीर बीमारी में औषधीय दवाओं के उपयोग के साथ चिकित्सक से जरूर परामर्श करें। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंटकर किया।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की छात्रा सुधा व जया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 वंदना रंजन द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 फारुख जमाल, प्रो0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 नीलम यादव डॉ0 सी0वी0 श्रीवास्तव, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी, डॉ0 पंकज सिंह, डॉ0 सूर्य प्रकाश सिंह, डॉ0 प्रदीप कुमार सिंह, डॉ0 आशुतोष त्रिपाठी, कल्पना वर्मा, कविता वर्मा, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।