-अयोध्या में सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण के लिए जमीन आवंटित, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार : गौरव दयाल
अयोध्या। मध्य प्रदेश राज्य से 13 सदस्यीय एक मीडिया प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) लखनऊ और भोपाल के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। इस दौरे का उद्देश्य राज्य की संस्कृति, स्वच्छता प्रयासों और विकास परियोजनाओं का अध्ययन करना है। दौरे के तीसरे दिन, मीडिया दल ने अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल से भेंट की और अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मीडिया दल को अयोध्या के महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बुनियादी ढांचे के विस्तार, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास और स्वच्छता कार्यक्रम शामिल हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री दयाल ने कहा कि अयोध्या में रिंग रोड निर्माण, एयरपोर्ट विस्तार और रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण में केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या के चारों ओर 62 किलोमीटर की लंबाई का रिंग रोड निर्माण कार्य शुरू होगा। श्री दयाल ने कहा कि अयोध्या में स्टे होम सरकार की टूरिज्म को प्रमोट करने की पॉलिसी है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में होम स्टे की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है जिसका फायदा अयोध्या में हर रोज आने वाले लगभग 70000 से एक लाख टूरिस्टों को मिल रहा है। मंडलायुक्त ने बताया कि अयोध्या में एक सॉफ्टवेयर पार्क के निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई है जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। इस दौरान सत्येन्द्र सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में पत्रकारों को अयोध्या-2047 विषय पर विनीत पाठक, प्रोजेक्ट कंसल्टेंट के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया।